Special Vande Bharat: यात्रियों के लिए अच्छी खबर! इस रूट पर शुरू हो रही है स्पेशल वंदे भारत
Delhi-Patna Special Vande Bharat: दिल्ली पटना स्पेशल ट्रेन पर उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) दीपक कुमार ने बताया, `वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 02252, नई दिल्ली से पटना जंक्शन तक यात्रा करेगी, सुबह 7:25 बजे अपनी यात्रा शुरू करेगी और उसी दिन शाम 7:00 बजे पटना पहुंचेगी. यह स्पेशल सर्विस 11, 14 और 16 नवंबर को उपलब्ध रहेगी.`
Delhi-Patna Special Vande Bharat: त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों के बढ़ते दवाब को देखते हुए भारतीय रेलवे कुल छह ट्रिप्स के लिए पूरी तरह से आरक्षण-आधारित (reservation-based) पटना-नई दिल्ली स्पेशल वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन करने जा रहा है. इससे पहले भारतीय रेलवे ने दिवाली और छठ पूजा के लिए 283 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की थी. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार, त्योहारी सीजन के दौरान स्पेशल ट्रेनें 4,480 बार फेरे लगाएंगी.
वहीं, दिल्ली पटना स्पेशल ट्रेन पर उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) दीपक कुमार ने बताया, 'वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 02252, नई दिल्ली से पटना जंक्शन तक यात्रा करेगी, सुबह 7:25 बजे अपनी यात्रा शुरू करेगी और उसी दिन शाम 7:00 बजे पटना पहुंचेगी. यह स्पेशल सर्विस 11, 14 और 16 नवंबर को उपलब्ध रहेगी.'
वापसी मेंआरक्षण-आधारित वंदे भारत ट्रेन संख्या 02251 पटना जंक्शन से नई दिल्ली की ओर 12, 15 और 17 नवंबर को चलेगी.
स्टोपेज (Delhi-Patna Train Stoppage)
यह ट्रेन सुबह 7:00 बजे पटना जंक्शन से चलेगी और उसी शाम 7:00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. यह आरा जंक्शन पर 08:28 बजे, बक्सर पर 09:28 बजे, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर 10:28 बजे, प्रयागराज पर 12:10 बजे पहुंचेग और नई दिल्ली पर 19:00 बजे रुकेगी.
किराया (Delhi-Patna Train Fare)
नई दिल्ली और पटना के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 02252/02251 वाली स्पेशल वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए, नई दिल्ली (NDLS) से पटना (PNBE) तक एसी चेयर कार कोच का किराया 2355 रुपये निर्धारित किया गया है, जबकि एसी एक्जीक्यूटिव चेयर कार कोच के लिए किराया 4410 रुपये है.
इस बीच, भारतीय रेलवे के अनुसार, पूर्वी मध्य रेलवे 42 ट्रेनों का संचालन करेगा जो अधिकतम 512 फेरे लगाएगी और पश्चिम रेलवे त्योहारी सीजन के दौरान 36 ट्रेनों का संचालन करेगा और उसमें अधिकतम 1,262 ट्रिप्स रहेंगी.
ये भी पढ़ें- Money Rules Changed: आज से बदल गए हैं ये नियम, आपकी जेब पर होगा सीधा असर
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.