CBSE Term 2 Exam: ऑफलाइन होंगी 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं, SC ने खारिज की याचिका
सुप्रीम कोर्ट ने देशभर में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को ऑनलाइन कराने से इनकार करते हुए दर्जनों याचिकाओं को खारिज कर दिया. जस्टिस ए एम खानविलकर की 3 सदस्यीय पीठ ने मामले में याचिकाकर्ता को फटकार लगाई.
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने देशभर में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को ऑनलाइन कराने से इनकार करते हुए दर्जनों याचिकाओं को खारिज कर दिया. जस्टिस ए एम खानविलकर की 3 सदस्यीय पीठ ने मामले में याचिकाकर्ता को फटकार लगाते हुए कहा कि वे दोबारा इस तरह की प्रीमैच्योर याचिकाओं पर कोस्ट लगाएंगे.
सुप्रीम कोर्ट ने जाहिर की नाराजगी
सुप्रीम कोर्ट ने इन याचिकाओं पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि इस वक्त देश के लाखों बच्चे परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं. ऐसे में इन बच्चों में कोई अनिश्चितता पैदा नहीं की जानी चाहिए. सुप्रीम कोर्ट ने परीक्षा आयोजित करने वाले संस्थानों को भी समय पर परीक्षाएं आयोजित करने के निर्देश दिए है.
याचिका में की गई थी ऑफलाइन परीक्षाएं रद्द करने की मांग
गौरतलब है कि 5 राज्यों के स्टूडेंट ने याचिका दायर कर सीबीएसई, राज्य बोर्डो, आईसीएसई द्वारा ली जाने वाली ऑफलाइन परीक्षाओं को रद्द करने की मांग की थी. याचिका में कहा गया था कि देश में ओमीक्रोन के चलते फिलहाल ऑनलाइन या दूसरे विकल्प अपनाने चाहिए. देशभर में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाए अप्रैल में आयोजित होनी हैं.
अप्रैल में शुरू होंगी परीक्षाएं
स्टूडेंट ने अपनी याचिका में कोविड के चलते ऑफलाइन परीक्षा आयोजित करने के बजाय कक्षा 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2022 में मूल्यांकन का तरीका अपनाए जाने की मांग की थी. याचिका में कहा गया था कि देशभर में सीबीएसई, आईसीएसई समेत लगभग सभी बोर्ड की परीक्षाएं अप्रैल 2022 से शुरू होने जा रही हैं.
दिसंबर 2021 में हुई थी टर्म 1 परीक्षा
बता दें कि सीबीएसई टर्म 1 परीक्षा (CBSE Term 1 Exam) दिसंबर 2021 में आयोजित हुई थी. सीबीएसई टर्म 2 परीक्षा (CBSE Term 2 Exam) 26 अप्रैल 2022 से शुरू होने जा रही है. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2022 से जुड़ी सभी नई जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर मिलेंगी.
यह भी पढ़िएः Maruti Suzuki Baleno 2022 हुई लांच, बेहद कम कीमत में मिलेंगे शानदार फीचर्स
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.