Swami Vivekananda Jayanti 2024: समाज सुधारक और सेवक स्वामी विवेकानंद के विचार आज भी उनकी मौजूदगी का एहसास दिलाते हैं. विवेकानंद के विचारों से प्रेरित होकर देश के नौजवान बुलंदी हासिल करते हैं. आज इस आर्टिकल में पढ़ते हैं विवेकानंद जी की जयंती पर उनके वो दमदार विचार, जिसे पढ़कर लोगों में कुछ कर गुजरने का साहस आता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्वामी विवेकानंद की जयंती
स्वामी विवेकानंद की जयंती की जयंती हर साल 12 जनवरी को मनाई जाती है. आज विवेकानंद जी की 161वीं जयंती मनाई जा रही है. स्वामी विवेकानंद की जयंती का जन्म कोलकाता में 12 जनवरी 1863 में हुआ था. उनके पिता का नाम श्री विश्वनाथ दत्त था. विवेकानंद जी के पिता जाने माने वकील थे. स्वामी विवेकानंद जी को बचपन से ही आध्यात्म में रुचि थी. बता दें कि स्वामी विवेकानंद जी के विचारों से हर कोई प्रेरित होता है. आज भी युवाओं के अंदर जोश और क्रांति पैदा करने के लिए विवेकानंद के विचार ही काफी है. आइए नजर डालते हैं Swami Vivekananda जी के उन विचारों पर जिसने लोगों की जिंदगी बदल दी...


"उठो जागो और तब तक मत रुको जब तक मंजिल प्राप्त न हो जाए''


एक समय में एक काम करो और ऐसा करते समय. अपनी पूरी आत्मा उसमें डाल दो और बाकी सब कुछ भूल जाओ.


युवा दिवस का उत्सव अधूरा है यदि हम युवाओं के जीवन को,
हर संभव तरीके से बेहतर बनाने की दिशा में काम नहीं करते हैं.


सच्ची सफलता और आनंद का सबसे बड़ा रहस्य है-
वह पुरुष या स्त्री जो बदले में कुछ नहीं मांगता. पूर्ण रूप से नि:स्वार्थ व्यक्ति, सबसे सफल है.


अपना जीवन का एक लक्ष्य पर निर्धारित करो,
अपने पूरे शरीर को उस एक लक्ष्य से भर दो,
और हर दूसरे विचार को अपनी जिन्दगी से निकाल दो,
यही सफलता की कुंजी है.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.