नई दिल्ली: Teachers Day 2024 Shayari in Hindi: 5 सितंबर को टीचर्स डे मनाया जाता है. इस दिन स्टूडेंट्स अलग-अलग तरीके से अपने टीचर्स को विश करते हैं. यदि आप भी अपने किसी गुरु को शुभकामना देना चाहते हैं तो उन्हें शायरी भेज सकते हैं. ये पाकर वे आपसे इंप्रेस हो जाएंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जो बनाए हमें इंसान
और दे सही-गलत की पहचान
देश के उन निर्माताओं को
हम करते हैं शत-शत प्रणाम.
शिक्षक दिवस की बधाई!


दिया ज्ञान का भण्डार हमें
किया भविष्य के लिए तैयार हमें
हैं आभारी उन गुरुओं के हम
जो किया कृतज्ञ अपार हमें.
शिक्षक दिवस की बधाई!


जल जाता है वो दिए की तरह,
कई जीवन रोशन कर जाता है.
कुछ इसी तरह से हर गुरु,
अपना फर्ज निभाता है.
शिक्षक दिवस की बधाई!


अज्ञान को मिटा कर,
ज्ञान का दीपक जलाया है.
गुरु कृपा से मैंने,
ये अनमोल शिक्षा पाया है.
शिक्षक दिवस की बधाई!


जल जाता है वो दीये की तरह, 
कई जीवन रौशन कर जाता है
कुछ इसी तरह से हर गुरु, 
अपना फर्ज निभाता है. 
शिक्षक दिवस की बधाई!


. कितनी मेहनत से पढ़ाते हैं हमारे उस्ताद
हम को हर इल्म सिखाते हैं हमारे उस्ताद
तोड़ देते हैं जहालत के अंधेरों का तिलिस्म
इल्म की शमा जलाते हैं हमारे उस्ताद.
शिक्षक दिवस की बधाई!


जीने की कला सिखाते शिक्षक,
ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक,
पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता,
अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक.
शिक्षक दिवस की बधाई!


गुरू बिना ज्ञान कहां,
उसके ज्ञान का आदि न अंत यहां.
गुरू ने दी शिक्षा जहां,
उठी शिष्टाचार की मूरत वहां.
शिक्षक दिवस की बधाई!


सही क्या है, गलत क्या है,
ये सबक पढ़ाते हैं आप,
झूठ क्या है और सच क्या
ये बात समझाते हैं आप,
जब सूझता नहीं कुछ भी
राहों को सरल बनाते हैं आप.
शिक्षक दिवस की बधाई!


सत्य और ईमानदारी की राह पर 
चलना गुरु हमें सिखाते हैं 
मुश्किलों से लड़ कर जीतना 
गुरु हमें सिखाते हैं. 
शिक्षक दिवस की बधाई!


डूबते को है सहारा हे गुरू,
दे दिया तिनका सहारा हे गुरू,
जब भी धीरज खो दिया था टूट कर,
हर मुसीबत से उबारा हे गुरू.
शिक्षक दिवस की बधाई!


 गुरु तेरे उपकार का, कैसे चुकाऊं में मोल,
लाख कीमती धन भला, गुरु हैं मेरे अनमोल.
शिक्षक दिवस की बधाई!


शांति का पढ़ाया पाठ,
अज्ञान का मिटाया अंधकार,
गुरू ने सिखाया हमें,
नफरत पर विजय है प्यार.
शिक्षक दिवस की बधाई!


ये भी पढ़ें- Teachers Day Wishes: टीचर्स डे पर गुरुजनों को इन संदेशों के जरिये दें धन्यवाद, फिर हमेशा याद रखेंगे आपको!


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.