मुंबई. धन्यवाद है नागरिकता संशोधन क़ानून को जिसने ये जागृति देश में प्रसारित की है. इस नागरिकता क़ानून के विरोध को लेकर सारे सांप बिलों से बाहर आ गए और देश भर में जम कर हंगामा किया. लेकिन इस देश में आये इन हालात ने एक अच्छा काम भी कर दिया. देशभक्त लोग भी अब जागने लगे हैं. और मुंबई में मिला इसका एक सुन्दर उदाहरण.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


 


पुलिस थाने पहुंचाया था साजिश के संदेह में 


ये वही जागरूक टैक्सी ड्राइवर है जिसने कल अपनी टैक्सी में बैठी एक सवारी को देशविरोधी साजिश का संदेह होने पर सीधे पुलिस थाने पहुंचा दिया था. टैक्सी में बैठा व्यक्ति किसी पार्टी से जुड़ा हुआ है जो मुंबई में चल रहे सीएए विरोधी क़ानून में शामिल रहा था और अब मीडिया से अपना चेहरा छुपा रहा है.


देशभक्त ड्राईवर का नाम है रोहित गौर


रोहित गौर नामके ये जागरूक देशभक्त वास्तव में इस सम्मान के अधिकारी हैं जो इनको भारतीय जनता पार्टी ने दिया. रोहित गौर ऊबर के लिए टैक्सी चलाते हैं. ये देश के एक राष्ट्रवादी नागरिक हैं. इन्होने जब देखा कि इनकी टैक्सी में बैठा एक संदेहास्पद व्यक्ति देशविरोधी बातें कर रहा है तो इनको उसकी नियत गड़बड़ लगी. आगे फ़ोन पर उसकी किसी दूसरे व्यक्ति से  रही बातचीत सुन कर रोहित का संदेह पुष्ट हो गया और उन्होंने इस व्यक्ति को सीधे पुलिस को सौंप दिया.



 


रोहित को अलर्ट सिटिज़न अवार्ड   


रोहित गौर को मुंबई भाजपा अध्यक्ष मंगल प्रभात लोढ़ा ने सम्मानित किया. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में पुलिस अधिकारियों से मिलकर उबर चालक रोहित गौर के कार्य की सराहना की और रोहित को अलर्ट सिटिज़न अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया. 


मुंबई भाजपा विधायक ने किया सम्मान 


मुंबई में भाजपा विधायक मंगल प्रभात लोढ़ा ने कहा रोहित ने जागरूक भारतीय नागरिक की भूमिका निभाकर अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है. सांताक्रूज पुलिस थाने में मौजूद सभी लोगों रोहित को माला पहना कर सम्मानित किया और भारत माता की जय के नारे भी लगाए. इस अवसर उत्तर मध्य भाजपा के जिलाध्यक्ष सुषम सावंत, दक्षिण मुंबई भाजपा के जिलाध्यक्ष शरद चिंतनकर, पार्षद हेतल गाला के अतिरिक्त बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.


 


ये भी पढ़ें. महाराष्ट्र में मुसलमान बन रहे हैं हिन्दू