.नई दिल्ली. कोरोना की मार से दुहरी हुई इस दुनिया के लिए अब कोई भी कोरोना से जुडी जानकारी राहत देने वाली ही होती है क्योंकि वह जानकारी किसी न किसी तरह से उपयोगी साबित हो जाती है. अब इस नई राहत देने वाली जानकारी का श्रेय जाता है कोरोना वायरस पर शोध कर रहे सिंगापुुर के वैज्ञानिकों को जिन्होंने दावा किया है कि इस कोरोना का खतरनाक वायरस से संक्रमित रोगियों से दूसरों को संक्रमण 12 दिनों के बाद संभव नहीं है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


 


दो दिन पहले संक्रमण फैलाना शुरू करते हैं


एक और इतनी ही अहम बात सिंगापुर के वैज्ञानिकों के इस शोध से निकल कर सामने आई है कि कोरोना के रोगी में  संक्रमण के लक्षण दिखाई देने के दो दिन पहले से वह संक्रमण को फैलाना शुरू कर देता है. इस तरह से देखा जाये तो कहा जा सकता है कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति कुल मिला कर 13 दिनों तक संक्रमण फैला सकता है.


कुल 12 दिनो तक संक्रमण फैलाने की आशंका


सिंगापुर के वैज्ञानिकों की कोरोना पर शोध के बाद तैयार की गई इस रिपोर्ट में एक दावा ये भी किया गया है कि हर संक्रमित रोगी संक्रमण के लक्षण दिखने के बाद कम से कम सात दिनों तक तो संक्रमण फैलायेगा ही. संक्रमित व्यक्ति अधिकतम दस या ग्यारह दिनों तक संक्रमण फैला सकता है. लक्षण दिखने के दो दिन पूर्व से ही संक्रमण फैलाने की आशंका प्रारंभ हो जाती है इसलिये कुल बारह दिनों तक ही एक कोरोना रोगी संक्रमण को दूसरों तक फैला सकता है.


 


ये भी पढ़ें. अंतरिक्ष की दुनिया में अमेरिका का नया कदम


 


11वें दिन आइसोलेशन की जरूरत नहीं


कोरोना वायरस पर किये गये इस महत्वपूर्ण शोध से पता चलता है कि चूंकि रोगी खुद पर संक्रमण के लक्षण दिखने के बाद 7 से 10 दिनों तक ही संक्रमण फैला सकता है, इसलिये उसे 11वें दिन से आइसोलेशन में रहने की विशेष आवश्यकता नहीं है.


 


ये भी पढ़ें. शुरू हो रही है भारतीय वायु सेना की 18 स्क्वाड्रन 'फ्लाइंग बुलेट'