नई दिल्ली. खाने पीने के सामानों की बढ़ती कीमतों के बीच अब आम आदमी के ऊपर बढ़ी हुई कीमतों का एक और झटका लगने वाला है. दरअसल डेली यूज की सब्जियों में इस्तेमाल होने वाले टमाटर की कीमतों में तेज बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली एनसीआर में तेजी से बढ़ रहे हैं टमाटर के दाम


राजधानी दिल्ली और इससे सटे आस पास के एनसीआर इलाके में टामाटर के दाम में तेजी से इजाफा देखने को मिल रहा है. दिल्ली-एनसीआर में पिछले एक हफ्ते में टमाटर के दामों में लगभग दोगुनी तेजी आई है. 


अगर टामाटर के फुटकर कीमतों की बात करें तो टमाटर 80 से 100 रुपये प्रति किलो के भाव पर बिक रहा है. टमाटर के अलावा अन्य सब्जियों की कीमतों में भी इजाफा देखने को मिल रहा है. 


किस वजह से महंगा हो रहा है टमाटर


टमाटर के महंगा होने के पीछे सप्लाई की कमी, बारिश और तेज गर्मी प्रमुख कारण बताए जा रहे हैं. कई राज्यों में बारिश की वजह से टमाटर और अन्य सब्जियों के उत्पादन पर असर पड़ा है. 


इससे मंडियों में टमाटर और दूसरी सब्जियां कम मात्रा में पहुंच पा रही हैं. साथ ही तेज गर्मी की वजह से यह सब्जियां जल्दी खराब हो रही हैं. इससे इसकी कीमतों पर असर पड़ रहा है.


टमाटर के अलावा ये सब्जियां और फल भी हो रहे महंगे


बता दें कि दिल्ली की मंडियों में सब्जियों की थोक और फुटकर कीमतों में भी काफी अच्छा खासा अंतर देखने को मिल रहा है. अगर थोक कीमतों के हिसाब से फुटकर कीमतों की तुलना करें तो इनकी कीमतों में लगभग दोगुने का अंतर है. सब्जियों के अलावा आम की कीमतों में भी इजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं अगर टमाटर की बात करें तो इसकी कीमतों में दोगुने से भी ज्यादा का उछाल आ चुका है. 


यह भी पढ़ें: पैकेट वाले खाने-पीने के सामानों पर बढ़ा टैक्स, जुलाई से महंगा हो जाएगा आपके किचन का बजट


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.