नई दिल्ली: UBSE UK Board 10th 12th Result 2024: उत्तराखंड बोर्ड 2024 का रिजल्ट आज घोषित होना है. लाखों की संख्या में छात्र-छात्राओं को बोर्ड के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट का इंतजार है. परीक्षा का परिणाम UBSE की रिजल्ट वेबसाइट पर जारी होगा. आप uaresults.nic.in पर विजिट कर इस रिजल्ट को देख सकते हैं. इसके अलावा ubse.uk.gov.in पर भी रिजल्ट देखा जा सकता है.


ऐसे चेक करें रिजल्ट (UBSE Board 10th 12th Result 2024)


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

- सबसे पहले यूके बोर्ड रिजल्ट वेबसाइट पर जाएं. 
- UBSE 12th या 10th Result का Link सर्च करके उस पर क्लिक करें.
- फिर अपना रोल नंबर भरें.
- यदि स्क्रीन पर कोड आ रहा है तो उसे सबमिट करें.
- इसके बाद आपके सामने रिजल्ट आ जाएगा.


UBSE Result 2024: वेबसाइट न खुले तो करें ये काम


कसर ऐसा होता है कि बहुत ज्यादा लोड होने पर रिजल्ट की ऑफिशियल वेबसाइट नहीं खुलती है. ऐसे में आप अपना यूके बोर्ड रिजल्ट SMS के जरिये भी चेक कर सकते हैं. इसके लिए इंटरनेट की आवश्यकता भी नहीं होगी.  SMS से चेक करने के लिए 'UK10 [roll number]' टाइप करें और 5676750 पर भेज दे. 12 वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए 'UK12 [roll number]' टाइप करें और 5676750 पर भेज दें.


Uttarakhand Board Result: पास नहीं हुए तो क्या करें?


यदि आप किसी विषय में फेक होते हैं तो चिंता की बात नहीं है. आप यूके बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा दे सकते हैं. एक, दो से ज्यादा विषयों में फेल होने पर आप अगले वर्ष फिर से Uttarakhand Board का एग्जाम दे सकते हैं. 
 
ये हैं Passing Marks


क्लास 10वीं और 12वीं के लिए Passing Marks 33% हैं. 100 नंबरों का एग्जाम है तो 33 अंक लाने जरूरी हैं. 70 नंबर की परीक्षा है तो 21 नंबर लाने वाले ही पास हो पाएंगे. 


ये भी पढ़ें- Petrol-Diesel Price: लखनऊ से लेकर जोधपुर तक बढ़ें पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें आज किस रेट पर मिलेगा 1 लीटर तेल


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.