नई दिल्ली: यूजीसी नेट परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इच्छुक अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. कोरोना महामारी के कारण दिसंबर, 2020 में आयोजित होने वाली नेट परीक्षा स्थगित कर दी गई थी. शिक्षा मंत्री ने अब इस परीक्षा के मई में आयोजन की घोषणा की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

11 चरणों में होगी परीक्षा
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने मई, 2021 में आयोजित होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा की तारीख जारी कर दी है. इस बार यह परीक्षा 11 चरणों में आयोजित की जाएगी. शिक्षा मंत्री डॉ निशंक ने बताया कि इस बार नेट परीक्षा का आयोजन 2, 3, 4, 5, 6, 7, 10, 11, 12, 14 और 17 मई, 2021 को किया जाएगा. परीक्षा का आयोजन दो पारियों में किया जाएगा. 



यह भी पढ़िए: PM Kisan Yojana: सरकार ने PM Kisan Samman Nidhi के लिए आंवटित राशि में की कटौती


कोरोना महामारी से प्रभावित हुई परीक्षा 
बीते वर्ष में कोरोना महामारी के कारण सभी शैक्षणिक गतिविधियां प्रभावित रहीं. प्रतियोगी परीक्षाओं के आयोजन पर भी कोरोना महामारी का प्रभाव रहा. सामान्यतया यूजीसी वर्ष में दो बार नेट परीक्षा का आयोजन करता है. कोरोना महामारी के कारण जून, 2020 में आयोजित होने वाली नेट परीक्षा अपने निर्धारित समय पर आयोजित नहीं हो सकी. 



जून में आयोजित होने वाली परीक्षा 16 से 18 सितंबर, 2020 और 21 से 25 सितंबर, 2020 के बीच आयोजित की गई. जून सेशन की परीक्षा के आयोजन में हुई देरी के कारण दिसंबर, 2020 में होने वाली नेट परीक्षा अपने निर्धारित समय पर नहीं संपन्न हो सकी. NTA की घोषणा के अनुसार, अब यह परीक्षा मई, 2021 में आयोजित की जाएगी. 


कैसे करें आवेदन 
नेट परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 2 फरवरी, 2021 से शुरू हो चुकी है. परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 मार्च, 2021 निर्धारित की गई है. इच्छुक अभ्यर्थी एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 


यह भी पढ़िए: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) में निकली भर्तियां, जल्द करें आवेदन


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.