इन कॉलेजों में न लें दाखिला, पैसा-समय दोनों बर्बाद होगा और डिग्री भी होगी अमान्य
12वीं की बोर्ड परीक्षाएं समाप्त हो चुकी हैं और अब छात्रों को कॉलेजों में दाखिले का इंतजार है. विशेषज्ञों के मुताबिक ऐसा देखने में आया है कि अपने मनपसंद कोर्स की चाह में कई छात्र गैर मान्यता प्राप्त उच्च शिक्षण संस्थानों में दाखिला ले लेते हैं. यूजीसी की मानें तो यह गैर मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान पूरी तरह से अमान्य हैं. बीते 2 वर्षों में यूजीसी अभी तक लगभग 27 ऐसे उच्च शिक्षण संस्थानों की लिस्ट छात्रों के लिए जारी कर चुका है.
नई दिल्ली: 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं समाप्त हो चुकी हैं और अब छात्रों को कॉलेजों में दाखिले का इंतजार है. विशेषज्ञों के मुताबिक ऐसा देखने में आया है कि अपने मनपसंद कोर्स की चाह में कई छात्र गैर मान्यता प्राप्त उच्च शिक्षण संस्थानों में दाखिला ले लेते हैं. यूजीसी की मानें तो यह गैर मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान पूरी तरह से अमान्य हैं. बीते 2 वर्षों में यूजीसी अभी तक लगभग 27 ऐसे उच्च शिक्षण संस्थानों की लिस्ट छात्रों के लिए जारी कर चुका है.
बिना मान्यता प्राप्त संस्थानों की डिग्री नहीं होगी मान्य
फर्स्ट ईयर की दाखिला प्रक्रिया नजदीक आने के साथ ही देशभर के छात्रों को ऐसे शिक्षा संस्थानों के प्रति सचेत रहने को कहा गया है जिनकी डिग्री को आवश्यक मान्यता हासिल नहीं है. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की मान्यता के बिना डिग्री प्रदान करने वाले उच्च शिक्षण संस्थानों की डिग्री आगे की पढ़ाई या फिर नौकरी के लिए मान्य नहीं होगी.
यूजीसी पूर्व में देशभर के छात्रों को सचेत करने के लिए गैर मान्यता प्राप्त संस्थानों की सूची जारी कर चुका है. जानकारी के मुताबिक यूजीसी जल्द ही ऐसे गैर मान्यता प्राप्त संस्थानों की नई जारी करने जा रहा है.
इन संस्थानों में न लें दाखिला
हाल ही में ऐसे 2 गैर मान्यता प्राप्त उच्च शिक्षण संस्थानों का पता चला है. यूजीसी की ओर से इनके संबंध में बाकायदा पब्लिक नोटिस जारी किया गया है. यूजीसी की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक 'ओपन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी फॉर ऑल्टरनेटिव मेडिसिंस' और नेशनल बोर्ड ऑफ ऑल्टेरनेटिव मेडिसिंस' विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के एक्ट 1956 के खिलाफ कोर्स चला रहे हैं. ऐसे में देशभर के छात्रों से अपील की गई है कि वे इन संस्थानों में दाखिला न लें.
दिल्ली के इस शिक्षण संस्थान में भी न लें दाखिला
इससे पहले यूजीसी ने दिल्ली के एक उच्च शिक्षण संस्थान ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट आफ पब्लिक एंड फिजिकल हेल्थ साइंस को लेकर भी एक ऐसा नोटिस जारी किया था. यूजीसी ने अपने नोटिस में छात्रों से स्वयंभू संस्थानों में दाखिला न लेने की सलाह दी है.
यूजीसी का कहना है कि बिना मान्यता के कई संस्थान डिग्री पाठ्यक्रम तक भी संचालित कर रहे हैं. ऐसे में इस संस्थान द्वारा कोर्स पूरा होने के उपरांत छात्रों को दी जाने वाली डिग्री पूरी तरह से अमान्य है. साथ ही यह यूजीसी के नियमों के विरुद्ध भी है.
पिछले साल 24 संस्थानों को लेकर दी गई थी चेतावनी
बीते वर्ष ही यूजीसी ने लगभग 24 ऐसे उच्च शिक्षण संस्थानों की पहचान करते हुए उनकी ओर से दी जा रही डिग्री को अमान्य और फर्जी घोषित किया है. साथ ही इस विषय में देशभर के छात्रों को भी सूचित किया गया था. यूजीसी का कहना है कि गलत जानकारी देकर गुमराह करने वाले ऐसे शिक्षण संस्थानों में दाखिला लेने से बचना चाहिए.
एडमिशन से पहले अच्छे से कर लें जांच
यूजीसी के मुताबिक छात्रों को उच्च शिक्षण संस्थानों में दाखिला लेने से पहले उसकी भलीभांति जांच कर लेनी चाहिए. छात्रों एवं अभिभावकों को यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि संबंधित शिक्षण संस्थान यूजीसी से मान्यता प्राप्त है या नहीं. इन शिक्षण संस्थानों की पहचान यूजीसी की बेवसाइट पर जाकर की जा सकती है.
पाकिस्तान के संस्थानों में भी न लें दाखिला
गौरतलब है कि हाल ही में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यानी यूजीसी और भारत में तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने वाले एआईसीटीई ने पाकिस्तान के शिक्षण संस्थानों को लेकर भी चेतावनी जारी की थी. भारतीय छात्रों के लिए जारी किए गए इस संयुक्त परामर्श में कहा गया था कि भारतीय छात्र पाकिस्तान के किसी भी कॉलेज या शैक्षणिक संस्थान में प्रवेश न लें. यूजीसी के मुताबिक पाकिस्तान से पढ़ कर आने वाले छात्र भारत में नौकरी व उच्च शिक्षा प्राप्त करने के पात्र नहीं होंगे.
यूजीसी और एआईसीटीई ने कहा कि भारतीय छात्र उच्च शिक्षा के लिए पाकिस्तान न जाएं. पाकिस्तान जाकर तकनीकी, शिक्षा उच्च शिक्षा या अन्य किसी भी प्रकार का कोर्स करने वाला भारतीय छात्र भारत में नौकरी अथवा आगे की पढ़ाई के लिए उच्च शिक्षण संस्थानों में दाखिला नहीं ले सकेगा.
यह भी पढ़िएः CUET UG 2023 के रजिस्ट्रेशन और पाठ्यक्रम को लेकर बड़ा अपडेट, UGC प्रमुख ने दी ये जानकारी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.