J-K Unemployment Rate: जम्मू-कश्मीर में बेरोजगारी दर घटकर चार प्रतिशत रह गई है. वित्त वर्ष 2021-22 में यह 5.2 प्रतिशत थी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। निदेशक (रोजगार) निसार अहमद ने जम्मू-कश्मीर में रोजगार परिदृश्य की जानकारी देने के लिए यहां बुलाई गई बैठक के दौरान यह बात कही.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अहमद ने यहां कहा, 'सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (MOSPI) के हालिया सर्वेक्षण में इस केंद्र शासित प्रदेश में बेरोजगारी दर में गिरावट आई है और यह 5.2 प्रतिशत (2021-22) से घटकर अब लगभग चार प्रतिशत रह गई है.'


उन्होंने कहा कि रोजगार विभाग रोजगार सृजन योजनाओं को लागू करने वाले सभी लोगों को सुविधा प्रदान करने जा रहा है ताकि बेरोजगारी की दर को केवल तीन प्रतिशत किया जा सके, जो देश में राष्ट्रीय औसत के बराबर है.


इस अवसर पर श्रम और रोजगार विभाग की सचिव रेहाना बतुल ने सभी अंशधारकों से केन्द्र शासित प्रदेश की बेरोजगारी दर को और कम करने की दिशा में काम करने का आह्वान किया.


ये भी पढ़ें- ग्राहकों से ब्याज लेने को लेकर RBI की NBFC-MFIs को सलाह, कहा- सूझबूझ से काम लें


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.