#Unlock-4, मेट्रो को मंजूरी, 100 लोगों की इजाजत, लेकिन सिनेमा हॉल रहेंगे बंद
अभी सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल और थिएटर 30 सितंबर तक बंद रहेंगे. अनलॉक-4 के शुरू होने के साथ ही सितंबर के पहले से सप्ताह से दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) का संचालन शुरू होने जा रहा है. दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने अपनी ओर से पूरी तैयारी कर ली है.
नई दिल्लीः देश भर में कोरोना के दौर की बंदी हटाने के लिए बेसब्री से लॉकडाउन-4 का इंतजार था. आखिर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसे जारी कर दियाग. Unlock-4 अपने साथ कई बदलाव लेकर आया है. गाइडलाइंस में मेट्रो सेवा बहाल करने की इजाजत दे दी गई है. सात सितंबर से आप मेट्रो का सफर शुरू होगा. अनलॉक-4 को एक सितंबर से लागू किया जाएगा.
दिल्ली मेट्रो ने पूरी की तैयारी
जानकारी के मुताबिक, अभी सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल और थिएटर 30 सितंबर तक बंद रहेंगे. अनलॉक-4 के शुरू होने के साथ ही सितंबर के पहले से सप्ताह से दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) का संचालन शुरू होने जा रहा है. दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने अपनी ओर से पूरी तैयारी कर ली है.
सात सितंबर से चलेगी मेट्रो
डीएमआरसी मेट्रो की सेवाएं बहाल करने के साथ-साथ अपने यात्रियों की सुरक्षित यात्रा के लिए और एक दूसरे के बीच की दूरी सुनिश्चित करने के लिए लिफ्ट में लोगों की संख्या सीमित करने व सवारियों के चढ़ने-उतरने के लिए ट्रेनों के ठहराव के समय को बढ़ा सकती है.
मेट्रो रेल सेवाएं कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर 22 मार्च से बंद हैं. मेट्रो सेवा सात सितंबर से शुरू होंगी.
अब 100 व्यक्तियों को इकट्ठा होने की मिली छूट
अनलॉक-4 की गाइडलाइंस के मुताबिक सामाजिक, शैक्षणिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक राजनीतिक समारोह और अन्य मंडली को 100 व्यक्तियों की अधिकतम क्षमता के साथ 21 सितंबर से अनुमति दी जाएगी.
भारत सरकार ने 30 सितंबर तक लागू रहने वाले 'अनलॉक 4' के लिए दिशा-निर्देशों की घोषणा की है. गृह मंत्रालय ने कहा कि राज्य सरकारें केंद्र से परामर्श किए बगैर कंटेनमेंट क्षेत्रों के बाहर कोई स्थानीय लॉकडाउन लागू नहीं करेंगी.