लखनऊ: कोहरे की वजह से बढ़ रही दुर्घटनाओं को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को निर्णय लिया कि रोडवेज की बसें रात में नहीं चलेंगी और यात्रियों की सुरक्षा के लिए रात्रिकालीन सेवाओं का ऑनलाइन आरक्षण अगले एक महीने के लिए टाला जाता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घने कोहरे के कारण बढ़ रही दुर्घटनाएं


पुलिस ने मंगलवार को बताया कि उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में घने कोहरे की वजह से कम दृश्यता के बीच अलग-अलग घटनाओं में तीन व्यक्तियों की मृत्यु हो गई और 39 लोग घायल हो गए. परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि कोहरे के कारण सड़क दुर्घटना में वृद्धि हो रही है. 


रात में नहीं चलेंगी UPSRTC की बसें


इसे देखते हुए क्षेत्रीय प्रबंधकों को निर्देश दिया गया है कि घना कोहरा होने पर रोडवेज बसों का रात्रिकालीन परिचालन न हो. लखनऊ में यूपीएसआरटीसी के प्रबंध निदेशक संजय कुमार ने कहा कि बसें रात में ना चलें, यह सुनिश्चित करने के लिए सभी क्षेत्रीय प्रबंधक, सेवा प्रबंधक, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रात आठ बजे से 12 बजे तक बस अड्डों पर रहेंगे, ताकि यात्रियों को किसी तरह की असुविधा ना हो. 


ऑनलाइन आरक्षण को लेकर ये है अपडेट


उन्होंने कहा कि यदि परिचालन के दौरान कोहरा पाया जाता है तो बस को निकट के बस स्टैंड पर खडी किया जाएगा. कोहरे की वजह से रात्रिकालीन सेवाओं के लिए ऑनलाइन आरक्षण अगले एक महीने के लिए टाल दिया गया है


(इनपुट- भाषा) 


यह भी पढ़िए: Gold Price 21 Dec: सोने के भाव में आई बड़ी गिरावट, 5800 रुपये गिरे गोल्ड के दाम



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.