लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों को नई सौगात देने वाले हैं, जिसमें 1.60 लाख स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के खातों में 1,000 करोड़ रुपये और मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के 1.01 लाख लाभार्थियों को 20.20 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए जाएंगे. वह मंगलवार को प्रयागराज के दौरे पर 202 पूरक पोषण निर्माण इकाइयों की आधारशिला भी रखेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरकार के प्रवक्ता के अनुसार, लगभग 80,000 स्वयं सहायता समूहों को 1.10 लाख रुपये की दर से सामुदायिक निवेश कोष प्राप्त होगा और 60,000 स्वयं सहायता समूहों को 15,000 रुपये रिवोल्विंग फंड के रूप में मिलेगा. प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के 1.01 लाख लाभार्थियों को 20.20 करोड़ रुपये हस्तांतरित करेंगे, जिसके तहत विभिन्न चरणों में एक लड़की के खाते में सशर्त नकद हस्तांतरण किया जाएगा, जिसमें से सभी कुल 15,000 रुपये की हकदार होंगी.

ये भी पढ़ें- DU Admission: डीयू में अगले सत्र से प्रवेश परीक्षा से मिलेगा दाखिला, क्या 12वीं के अंक नहीं आएंगे काम?


अब तक नौ लाख लड़कियों को हुआ फायदा
एक प्रवक्ता ने कहा, "अब तक 9.92 लाख लड़कियों को इससे फायदा हुआ हैं और मंगलवार को फंड ट्रांसफर के बाद 1.01 लाख और लाभार्थी जोड़े जाएंगे. प्रधानमंत्री 20,000 बैंकिंग संवाददाता सखी को मासिक स्टाइपैंड भी देंगे." राज्य सरकार का लक्ष्य सभी 58,189 ग्राम पंचायतों में एक बैंकिंग संवाददाता सखी को नियुक्त करना है. अब तक 56,875 महिलाओं का चयन किया गया है, जिनमें से 38,341 को प्रशिक्षित और प्रमाणित किया जा चुका है.


202 पूरक पोषाहार निर्माण इकाइयों की आधारशिला 
एक अन्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री 202 पूरक पोषाहार निर्माण इकाइयों की आधारशिला रखेंगे. सभी इकाई की लागत लगभग एक करोड़ रुपये है. इकाइयों को एसएचजी द्वारा वित्त पोषित किया जा रहा है और 4,000 सदस्यों को रोजगार देंगे और 60,600 एसएचजी को उनकी इक्विटी के खिलाफ भुगतान करके लाभान्वित करेंगे.

ये भी पढ़ें- 7th Pay Commission: नए साल में DA Hike के बाद कर्मचारियों की सैलरी में होगा 20,484 रुपये का इजाफा, जानिए पूरा गणित

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.