यूपी: योगी सरकार 5.5 लाख युवाओं को देगी रोजगार, जानें निवेश की बड़ी योजना के बारे में
Global Investors Summit 2023 : लखनऊ में 10-12 फरवरी तक ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 आयोजित होने वाली है. इसमें दो माह बाकी हैं लेकिन पहले से ही समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर तेजी से काम हो रहा है. सरकार को 30 नवंबर तक 1.68 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिल चुके हैं.
नई दिल्ली: Global Investors Summit 2023 : उत्तर प्रदेश में जल्द नौकरियों के बड़े अवसर आएंगे. लखनऊ में 10 से 12 फरवरी तक ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 आयोजित होने जा रही है. इसमें सरकार का 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य है. जीआइएस-2023 को दो माह से ज्यादा का वक्त बचा है और कई करार हो चुके हैं, जिनसे लाखों लोगों को रोजगार मिलने की पूरी संभावना है.
फाइनल हुए एमओयू से आएंगी इतनी नौकरियां
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 से पहले समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर तेजी से काम हो रहा है. यूपी सरकार को 30 नवंबर तक 1.68 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिल चुके हैं. सरकार की ओर से शुरू किए गए पोर्टल, निवेश सारथी के जरिए इन निवेश प्रस्ताव के प्राप्त होने को बड़ी सफलता माना जा रहा है. इस पोर्टल के जरिए ही निवेशक अपना इंटेंट दाखिल कर रहे हैं. वहीं 1.25 लाख करोड़ के प्रस्तावों पर एमओयू की प्रक्रिया भी पूरी की जा चुकी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक फाइनल हुए एमओयू से प्रदेश में 5.5 लाख से ज्यादा रोजगार के अवसर सृजित होंगे.
बड़ी बातें
-निवेशकों के साथ कुल 148 एमओयू की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है.
-कुल 125,885 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं.
-निवेश से 5,63,496 नौकरियों के सृजन की संभावना है
-315 निवेश प्रस्ताव ऐसे हैं जिन पर एमओयू की प्रक्रिया आगे बढ़ रही है.
वेबसाइट निवेश सारथी के साथ ही एक अन्य पोर्टल, निवेश मित्र भी लांच किया गया है. यह पोर्टल निवेशकों के इंसेटिव्स से जुड़ी प्रक्रिया को ऑनलाइन पूरा कर देगा. इस पोर्टल पर आनलाइन इंसेंटिव्स मैनेजमेंट सिस्टम की शुरुआत की है. इसके जरिए निवेश को मंजूरी दी जाएगी और पेमेंट की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.
ये भी पढ़ें: पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल हो और आयात शुल्क बढ़े, आरएसएस नेताओं ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से की डिमांड
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.