नई दिल्ली: UPSC CSE Final Result 2023: संघ लोक सेवा आयोग ( UPSC) ने UPSC सिविल सर्विस एग्जाम 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है. अभ्यर्थी अपना रिजल्ट UPSC की ऑफीशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर चेक कर सकते हैं. बता दें कि इस परीक्षा में आदित्य श्रीवास्तव ने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की है. वहीं टॉप 10 में 3 लड़कियां डोनुरु अनन्या रेड्डी, रूहानी और सृष्टि डबास ने बाजी मारी है. दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक UPSC IAS में टॉप 20 की लिस्ट में इन छात्रों ने जगह बनाई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

UPSC CSE Top 20 Toppers List: 


1- आदित्य श्रीवास्तव


2-  अनिमेष प्रधान


3-  डोनुरु अनन्या रेड्डी


4- पी के सिद्धार्थ रामकुमार


5-  रूहानी


6- सृष्टि डबास


7- अनमोल राठौड़


8- आशीष कुमार


9- नौशीन


10- ऐश्वर्यम प्रजापति


11- कुश मोटवानी


12- अनिकेत शांडिल्य


13-  मेधा आनंद


14-  शौर्य अरोड़ा


15- कुणाल रस्तोगी


16- अयान जैन


17- स्वाति शर्मा


18- वरदा खान


19- शिवम कुमार


20- आकाश वर्मा



UPSC CSE Result 2023 Candidates Category 


बता दें कि UPSC CSE 2023 रिजल्ट में कुल 1016 उम्मीदवारों ने क्वालिफाई किया है. इनकी कैटगरी कुछ इस प्रकार है: 


जेनरल कैटेगरी में UPSC पास करने वाले- 347
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)- 115
OBC के उम्मीदवार - 303
SC उम्मीदवार - 165
ST उम्मीदवार - 86


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.