नई दिल्ली: UPSC Civil Services Final Result 2023: UPSC Civil Services 2023 का रिजल्ट जारी हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आदित्य श्रीवास्तव ने UPSC की परीक्षा में टॉप किया है. इंटरव्यू दे चुके कैंडिडेट्स को आयोग की Official वेबसाइट upsc.gov.in पर जा सकते हैं. यहां वे अपना रिजल्ट देख सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टॉप पांच में कौन-कौन?
UPSC द्वारा जारी किए गए रिजल्ट में आदित्य श्रीवास्तव ने पहली रैंक पाई है. अनिमेष प्रधान ने दूसरी, दोनुरूअनन्या रेड्डी ने तीसरी, पीके सिद्धार्थ राम कुमार ने चौथी और रुहानी ने पांचवीं रैंक हासिल की है. 


कैसे चेक करें रिजल्ट?
1. सबसे पहले UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
2. होम पेज पर CSE 2023 Final Result का ऑप्शन है. इस पर क्लिक कर लिंक खोलें.
3. इसके बाद एक आपकी स्क्रीन पर एक PDF आ जाएगी.
4. अब इस PDF में अपना रोल नंबर खोजें और रिजल्ट चेक करें.


कब-कब आयोजित हुईं परीक्षा
यूपीएससी ने प्रारंभिक परीक्षा का 28 मई, 2023 को आयोजित की थी. इसमें पास हुए अभ्यार्थियों ने 15 सितंबर 2023 को मुख्य परीक्षा दी. जो मेंस परीक्षा में पास हुए, उनका 4 जनवरी, 2024 से 9 अप्रैल, 2024 तक इंटरव्यू हुआ. 


2022 में टॉप तीन पर लड़कियां रहीं
UPSC सिविल सेवा परीक्षा- 2022 में शीर्ष तीन रैंक लड़कियों ने ही पाई थीं. पहली रैंक इशिता किशोर ने पाई, उन्होंने 1094 नंबर पाकर टाॅप किया था. उन्हें All India में पहली रैंक मिली थी.  उन्हें यूपी कैडर मिला है. दूसरी रैंक पर गरिमा लोहिया को 1063 नंबर मिले. तीसरी रैंक उमा हरथिन ने पाई, उनको1060 नंबर मिले थे.


ये भी पढ़ें- कौन हैं सलमान के घर पर फायरिंग करने वाले विक्की गुप्ता और सागर पाल? गोली चलाने से पहले की 1 महीने प्लानिंग


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.