नई दिल्ली. रोजाना बढ़ रही महंगाई से परेशान आम जनता को अब धीरे धीरे से बढ़ी हुई कीमतों से रहत मिलती दिखाई दे रही है. जहां एक तरफ खुदरा महंगाई की दर कम हुई है. वहीं अंतरराष्ट्रीय सतर पर कच्चे तेल की कीमतों में भी नरमी आई है. कच्चा तेल 100 डॉलर प्रति बैरल के नीचे आ गया है. इसी कड़ी में अब धीरे-धीरे सब्जियों की कीमतें भी कम होना शुरू हो रही हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घटे टमाटर के दाम


जुलाई के महीने में मानसून सीजन की शुरुआत के साथ ही सब्जियों के दाम में गिरावट आना शुरू हो गई है. जहां जून में एक तरफ देश के कई हिस्सों में टमाटर की कीमतें लगभग 100 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई थीं. वहीं जुलाई में इसका रेट घट कर 40 रुपये प्रति किलो तक आ गया है. एक लिहाज से देखें तो टमाटर की कीमतों में 60 फीसदी तक की कमी आई है. 


खुदरा महंगाई की दर भी हुई है कम


 मानसून सीजन की शुरुआत के साथ ही आम जनता पर भी राहत की बौछार देखने को मिल रही है. भारत की खुदरा महंगाई दर (Retail Inflation Rate) में कमी दर्ज की गई है. जून के महीने के आकंड़े बताते हैं कि, भारत की खुदरा महंगाई दर घटी है. 


कितनी कम हुई खुदरा महंगाई की दर


जून के महीने में खुदरा महंगाई दर 7.1 फीसदी की रही है. बता दें कि, खुदरा महंगाई दर का ये आंकड़ा मई के महीने से 0.3 फीसदी कम है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के आंकड़ों के अनुसार मई के महीने में खुदरा महंगाई दर का आंकड़ा 7.04 फीसदी का था. मई के महीने में लगातार छठीं बार खुदरा महंगाई की दर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के तय लक्ष्य से ऊपर रही थी. 


कच्चे तेल की कीमतें भी हुई कम


मंदी की आशंका के बीच क्रूड ऑयल के भाव में भी लगातार ग‍िरावट देखी जा रही है और यह घटकर 100 डॉलर प्रत‍ि बैरल के नीचे पहुंच गया है. पिछले कुछ दिनों से क्रूड ऑयल के दाम में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. मौजूदा वक्त में कच्चे तेल का दाम 100 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गया है.


यह भी पढ़ें: सरिया की कीमतें हुई बेहद सस्ती, मार्च के मुकाबले 35 हजार रुपये तक गिरे दाम


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.