कृषि क्रांति: जानिए, कैसे उगाए प्याज की हेल्दी नर्सरी
Nov 11, 2019, 15:19 PM IST
चाहे कोई भी सब्जी हो या नॉनवेज रेसिपी, उसमें प्याज एक स्वाद बढ़ाने वाला फैक्टर होता है. प्याज का उपयोग सलाद, सब्जी, आचार और मसाले के रूप में किया जाता है. हर मौसम में इसकी अच्छी खासी डिमांड रहती है. भारत में रबी और खरीफ दोनों सीजन में प्याज उगाया जा सकता है. ये एक नगरी फ़सल है तो आप इसकी खेती कर फायदें में रह सकते हैं. देखिए, कृषि क्रांति