नई दिल्लीः Weather Forecast: मौसम ने फिर करवट ली है. मौसम विभाग ने फिर से बारिश का दौर शुरू होने का अनुमान जताया है. 9 और 10 फरवरी को बारिश या बर्फबारी की भविष्यवाणी की गई है. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के अधिकतर स्थान और हिमाचल प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश के आसार जताए गए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौसम विभाग के मुताबिक, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद पर एक ट्रफ के तौर पर पश्चिमी विक्षोभ हल्की बारिश लाएगा. 9 फरवरी को चरम तीव्रता, हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया गया है. कश्मीर घाटी में गुरुवार को भारी बारिश या बर्फबारी के आसार हैं. 


स्काईमेट वेदर के मुताबिक, 9 फरवरी को उत्तराखंड में भी बारिश और हिमपात हो सकता है. उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के दिन और रात के पारे में इजाफा हो सकता है. वहीं, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ इलाकों में हल्की बारिश के आसार हैं.


पंजाब-हरियाणा में ठंड जारी
उधर, पंजाब और हरियाणा के कई इलाकों में बुधवार को भी ठंड का प्रकोप जारी रहा. मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब के बठिंडा में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस, फरीदकोट में 6.5 डिग्री सेल्सियस, अमृतसर में आठ डिग्री सेल्सियस, लुधियाना में 8.5 डिग्री सेल्सियस, पटियाला में आठ डिग्री सेल्सियस, पठानकोट में 8.8 डिग्री सेल्सियस और गुरदासपुर में 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 


राजस्थान में सर्दी का असर हुआ कम
कई दिन से लगातार धूप खिली रहने के कारण राजस्थान में सर्दी का असर कम हुआ है जहां दिन में पारा 30 डिग्री तक चढ़ने लगा है. हालांकि अनेक इलाकों में रात का तापमान अब भी पांच डिग्री तक लुढ़क रहा है. 


जानिए कैसा रहा दिल्ली का मौसम 
राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 9.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 81 प्रतिशत रहा. 


यह भी पढ़िएः दो दिन आम लोगों के लिए बंद रहेगा ताज महल और लाल किला, जानिए तारीख और बंद होन की वजह


 



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.