Weather Update: दिल्ली में फिर बढ़ी उमस, IMD ने बताया- अब कब होगी बारिश
Weather Update Today: राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को उमस भरा मौसम रहा. दिल्ली में सुबह न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम का सामान्य तापमान है. जानिए मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में अब कब बारिश होगी.
नई दिल्लीः Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को उमस भरा मौसम रहा. दिल्ली में सुबह न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम का सामान्य तापमान है. जानिए मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में अब कब बारिश होगी.
सोमवार को हैं बारिश के आसार
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, सोमवार को ही हल्की बारिश के आसार हैं. दिल्ली के कुछ हिस्सों में रविवार को हल्की बारिश हुई थी. सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 77 प्रतिशत रहा. अधिकतम तापमान के 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
रविवार को शहर में अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 35.7 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
जम्मू-कश्मीर में मंगलवार से हल्की बारिश की संभावना
उधर, जम्मू-कश्मीर में अगले 24 घंटों के दौरान मुख्य रूप से आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, 'जम्मू-कश्मीर में मौसम मुख्य रूप से साफ रहने से लेकर आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है. मंगलवार से हल्की बारिश की संभावना है, जो घाटी में मौजूदा गर्मी की लहर को तोड़ देगी.'
श्रीनगर में सोमवार सुबह न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस, पहलगाम में 18.6 डिग्री और गुलमर्ग में 14.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. लद्दाख क्षेत्र में लेह में न्यूनतम तापमान 16.2 और कारगिल में 21 डिग्री सेल्सियस रहा.
जम्मू में न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस, कटरा में 24.2 डिग्री, बटोटे में 19.5, बनिहाल में 20.8 और भद्रवाह में 19.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
यह भी पढ़िएः पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों की बल्ले बल्ले, अब एफडी पर मिलेगा पहले से ज्यादा ब्याज
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.