नई दिल्ली: पिछले कुछ दिनों से दिल्ली और उसके आस-पास के क्षेत्रों में तापमाम बढ़ता ही जा रहा है. मंगलवार को पारा 38 डिग्री तक पहुंच गया था. वहीं अब भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया है कि जल्द दिल्ली में हल्की बारिश हो सकती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


बता दें कि आईएमडी ने दिल्ली में बृहस्पतिवार को हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना जताई जबकि अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इसके साथ ही यह बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे 70 प्रतिशत आर्द्रता दर्ज की गई और न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.


ये भी पढ़ें-गाड़ियों का कबाड़ दिलाएगा नौकरियों का जुगाड़, कितनी सस्ती होंगी नई गाड़ियां?.


बुधवार को न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमश: 38 और 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि महीने के आखिरी 10 दिन में अच्छी बारिश हो सकती है, जिससे राष्ट्रीय राजधानी में अब तक बारिश कम होने की भरपाई होने की उम्मीद है.


दिल्ली में अगस्त में आमतौर पर 247.7 मिलीमीटर बारिश होती है. मौसम विज्ञान विभाग ने इस महीने दिल्ली में सामान्य बारिश होने की संभावना जताई थी. 


ये भी पढ़ें-YouTube ने आसान की मुश्किल, अब झटपट सर्च कर पाएंगे वीडियो.


वायु की गुणवत्ता
शहर की वायु गुणवत्ता 'मध्यम' श्रेणी में दर्ज की गई. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक सुबह आठ बजकर पांच मिनट पर वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 158 दर्ज किया गया.


शून्य से 50 के बीच के एक्यूआई को 'अच्छा' 51 से 100 को 'संतोषजनक' 101 से 200 के बीच 'मध्यम' 201 से 300 को 'खराब', 301 से 400 को 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच को 'गंभीर' माना जाता है.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.