Weather Update: पहाड़ों में बर्फबारी के बाद बढ़ी ठंड, आज इन इलाकों में बारिश के साथ पड़ सकते हैं ओले
पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के बाद मैदानी इलाकों में भी ठंडक का एहसास होने लगा है. हांड कपाने वाली ठंड के लियी आप सभी तैयार हो जाइए. सुबह शाम पारा गिर कर 10 डिग्री तक पहुंच रहा है. दिल्ली के साथ ही पूरे उत्तर भारत में ठंड ने दस्तक दे दी है.
Weather Update: पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के बाद मैदानी इलाकों में भी ठंडक का एहसास होने लगा है. हांड कपाने वाली ठंड के लियी आप सभी तैयार हो जाइए. सुबह शाम पारा गिर कर 10 डिग्री तक पहुंच रहा है. दिल्ली के साथ ही पूरे उत्तर भारत में ठंड ने दस्तक दे दी है. हालांकि जिस हिसाब से दिसंबर में अब तक ठंड पड़ जानी चाहिए थी. उस हिसाब से अभी तक ठंड नहीं पड़ी है, लेकिन अब यह इंतजार खत्म होने वाला है.
भारतीय मौसम विभाग ने देश के कई हिस्सों के लिए अलर्ट जारी किया है. देश की राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में आज से ही ठंड का पारा महसूस किया है, बता दें कि दिल्ली एनसीआर में अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस रहा. ठंड से बचने के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. देश के कुछ इलाकों में तेज बारिश के साथ ओले पड़ने की चेतावनी दी है.
तेज बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की जानकारी के अनुसार देश के कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है, तो वहीं केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी के अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ तेज बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना है.
बर्फबारी के बाद बढ़ेगी ठंड...
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने जानकारी दी है कि अगले कुछ दिनों में जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगिट, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में तेज बारिश के साथ बर्फबारी हो सकती है. वहीं 2 दिसंबर से पश्चिम बंगाल और सिक्किम के अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि होने की भी संभावना है. वहीं दिल्ली एनसीआर में और उसके आस पास के इलाकों में आज लोगों की कंपकंपी छूटने लगी है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.