नई दिल्लीः Weather Update Today: राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार सुबह कोहरे की मोटी परत छाई रही. इससे रेल, विमान सेवा और यातायात बाधित हुआ. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि शहर का न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो औसत से पांच डिग्री अधिक है. आईएमडी ने कहा कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के अधिकांश स्थानों पर रविवार सुबह तक और कुछ हिस्सों में अगले तीन दिनों तक घने से बहुत घने कोहरे की संभावना है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अधिकतम तापमान 19 डिग्री रहने के आसार
मौसम विज्ञानी ने कहा, 'सुबह 9 बजे दिल्ली के पालम स्टेशन पर 700 मीटर और सफदरजंग स्टेशन पर 400 मीटर दृश्यता दर्ज की गई.' जैसे-जैसे दिन चढ़ेगा, कोहरा धीरे-धीरे छंटने का अनुमान है, इससे दोपहर तक वातावरण साफ हो जाएगा. अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.


कोहरे के कारण 70 से ज्यादा उड़ानें हुईं प्रभावित
कोहरे के कारण, उड़ान और ट्रेन सेवा भी प्रभावित हो रहे हैं. कई उड़ानों में देरी हो रही है और कुछ को संभवतः रद्द करना पड़ रहा है. शनिवार के शुरुआती घंटों में कम दृश्यता के कारण 70 से अधिक अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानों के आगमन और प्रस्थान में घंटों देरी का सामना करना पड़ा. यात्रियों के लिए कोहरे के कारण उत्पन्न चुनौती में, दिल्ली क्षेत्र में आने वाली कई ट्रेनों को भी देरी का सामना करना पड़ रहा है, इससे यात्रियों में निराशा है.


रेलवे के मुताबिक, जम्मू तवी-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, मुंबई-निजामुद्दीन अगस्त क्रांति राजधानी, अयोध्या धाम- दिल्ली जंक्शन एक्सप्रेस समेत कुल 30 ट्रेनें घंटों की देरी से चलीं.


दिल्ली में शीत लहर की चेतावनी
वहीं मौसम विभाग ने शुक्रवार को शीत लहर की चेतावनी जारी करते हुए कहा कि अगले दो दिन तक दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में 'घना से बहुत घना कोहरा' रहने का अनुमान है. शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी का अधिकतम तापमान 19.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री कम है. 


आईएमडी ने कहा कि 30 और 31 दिसंबर को दिल्ली के कुछ कई हिस्सों में शीत लहर की स्थिति होने की आशंका है. 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.