भारत के राष्ट्रपति की सैलरी कितनी है? द्रौपदी मुर्मू को हर महीने मिलते हैं इतने रुपये
Salary of the President of India: 2018 तक राष्ट्रपति की सैलरी कम थी, लेकिन आज की तारीख में ये बढ़कर 5 लाख रुपये महीने तक बढ़ गई है. बढ़ोतरी की घोषणा पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अपने बजट भाषण में की थी.
Droupadi Murmu Monthly Salary: क्या आपने कभी सोचा है कि भारत के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री को हर महीने कितने रुपये मिलते हैं. उनकी सैलरी होती है? और उनकी सैलरी कितनी होती है? सैलरी के अलावा उन्होंने और क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं? इन सब सवालों के उत्तर आज हम आपको देंगे.
2018 तक राष्ट्रपति की सैलरी कम थी, लेकिन आज की तारीख में ये बढ़कर 5 लाख रुपये महीने तक बढ़ गई है.
राष्ट्रपति की सैलरी
2018 में तीनों सेनाओं के सर्वोच्च कमांडर भारत के राष्ट्रपति का वेतन ₹1.50 लाख प्रति माह से बढ़ाकर ₹5 लाख प्रति माह कर दिया गया था.
इस बढ़ोतरी की घोषणा पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अपने बजट भाषण में की थी. उन्होंने बताया था कि भारतीय राष्ट्रपति के वेतन में आखिरी बार जनवरी 2006 से संशोधन किया गया था. तो ऐसे में आज के दिन भारत के राष्ट्रपति को 5 लाख रुपये महीना मिलता है.
राष्ट्रपति को मिलने वाली सुविधाएं
गृह मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, राष्ट्रपति देश में कहीं भी हवाई, रेल या स्टीमर से निःशुल्क यात्रा कर सकते हैं. वे अपने साथ एक व्यक्ति को ला सकते हैं, जिसका खर्च वहन किया जाएगा.
साथ ही राष्ट्रपति को निःशुल्क चिकित्सा सेवाएं और देखभाल मिलेगा. इसके अलावा एक सुसज्जित किराए से मुक्त घर, दो निःशुल्क लैंडलाइन (एक इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए), एक मोबाइल फोन, पांच निजी कर्मचारी दिए जाते हैं. घर के रखरखाव का खर्च भी वहन किया जाता है.
राष्ट्रपति के रिटायर होने पर 1.5 लाख रुपये की पेंशन मिलती है. यदि राष्ट्रपति की मृत्यु पद पर रहते हुए होती है, तो पति/पत्नी को 'सेवानिवृत्त राष्ट्रपति को मिलने वाली पेंशन के पचास प्रतिशत की दर से शेष जीवन के लिए पारिवारिक पेंशन दी जाती है.' साथी पति/पत्नी को भी आजीवन निःशुल्क चिकित्सा सेवाएं मिलती हैं.
ये भी पढ़ें- फिलिस्तीन, लेबनान और ईरान के बाद इस नए 'दुश्मन' के खिलाफ जंग की तैयारी में इजरायल, घातक हथियारों से करेगा हमला!
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.