नई दिल्ली: WhatsApp अपने यूजर्स के डेटा को सुरक्षा प्रदान करने के लिए नई सुविधा प्रदान करने जा रही है. WhatsApp अपने यूजर्स को अपने चैट का बैकअप लेने की सुविधा प्रदान करता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

WhatsApp अब इस चैट बैकअप को सुरक्षित करने के लिए सिक्योरिटी पासवर्ड की सुविधा प्रदान करने जा रहा है.


चैट बैकअप को भी मिलेगी सुरक्षा
WhatsApp चैट एंड टू एंड एन्क्रिप्टेड होती है. जिसका बैकअप क्लाउड पर सेव होता है. WhatsApp इस बैकअप डेटा के सुरक्षा की गारंटी नहीं देता है. इस डाटा को हैक भी किया जा सकता है.



इसे ध्यान में रखते हुए ही WhatsApp अपने यूजर्स के लिए चैट बैकअप सुरक्षा का ऑप्शन लेकर आ रहा है. WhatsApp अब चैट बैकअप को भी एन्क्रिप्टेड मोड में शामिल करने जा रहा है.


यह भी पढ़िएः Aadhaar Card: आधार कार्ड के माध्यम से घर बैठें बनवाएं ये जरूरी दस्तावेज


Android और iOS दोनों के लिए लांच होगा फीचर
WhatsApp के लिए चैट बैकअप सिक्योरिटी लेकर आ रहे WABetainfo ने घोषणा की है कि यह फीचर Android और iOS दोनों ही प्लेटफॉर्म्स के लिए लांच किया जाएगा.
इस फीचर के लांच होने से यूजर्स अपने चैट बैकअप डेटा पर पासवर्ड लगा सकेंगे.



यह पासवर्ड कम से कम आठ कैरेक्टर्स का होना चाहिए. इस पासवर्ड में कुछ स्पेशल कैरेक्टर्स का इस्तेमाल करना आवश्यक है.


WhatsApp चैट में होंगे नए फीचर्स
WhatsApp में अगर आप किसी शब्द या लाइन को बोल्ड करना चाहते हैं, तो आप WhatsApp में इस सुविधा का भी लाभ उठा सकते हैं.
इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको टेक्स्ट के आगे - और पीछे * लगाना होगा. - टेक्स्ट* के फॉर्म में लिखा गया टेक्स्ट अपने आप बोल्ड हो जाएगा.
इसी तरह आप -टेक्स्ट_ के फॉर्म में कुछ भी लिखते हैं, तो आपका टेक्स्ट इटेलिक फॉर्म में लिख जाएगा.


WhatsApp पर ब्लॉक कैसे करें
WhatsApp पर किसी को ब्लॉक करना है तो उसके लिए उस नंबर की चैट में जाना होगा. जहां सबसे ऊपर दिए गए तीन डॉट आइकन पर टैप करना होगा. इसके बाद More पर जाकर Block पर टैप करें और ऐसा करते ही वह व्यक्ति ब्लॉक हो जाएगा. इसके अलावा अगर आपने नंबर सेव नहीं किया है तो चैट विंडो में ही नीचे की तरफ Block का विकल्प दिखाई देगा. इस पर टैप करके भी ब्लॉक कर सकते हैं. 
 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.