Delhi Dry Days List:  नया साल शुरू हो चुका है. हालांकि साल भर में कई छुट्टियां आएंगी, लेकिन भारत में 'ड्राई डे' के रूप में नामित 24 स्पेसिफिक दिनों को ध्यान में रखना जरूरी है. इन दिनों के दौरान, देश भर में रेस्तरां और बार में शराब की बिक्री और सर्विस प्रतिबंधित रहेंगी. आइए ऐसे में जानते हैं कि दिल्ली में आने वाले महीनों में कितने दिन शराब के ठेके बंद रहेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली सरकार ने गणतंत्र दिवस और प्रमुख त्योहारों के कारण 26 जनवरी से 29 मार्च के बीच छह ड्राई डे घोषित किए हैं. छह ड्राई दिनों में से चार अकेले मार्च में हैं. 24 फरवरी को गुरु रविदास की जयंती, 8 मार्च को महा शिवरात्रि, 25 मार्च को होली और 29 मार्च को गुड फ्राइडे मनाया जाएगा.


निर्धारित दिनों के दौरान, राष्ट्रीय राजधानी में सभी शराब की दुकानें बंद रहेंगी. बता दें कि दिल्ली सरकार हर तीन महीने में ड्राई डे को लेकर लिस्ट जारी करती है.


वहीं, दिल्ली के एक्साइज कमिश्नर को देश के धार्मिक त्योहारों और बड़ी हस्तियों की जयंती जैसे अवसरों पर ड्राई डे घोषित करने का अधिकार है.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.