Winter in Delhi: कब पड़ेगी दिल्ली-यूपी में कड़ाके की ठंड, जानिए तापमान और प्रदूषण का हाल
Winter in Delhi: राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 15.4 डिग्री सेल्सियज दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 28 डिग्री रहने के आसार हैं.
नई दिल्लीः दिल्ली में अगले सप्ताह से कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार जताए जा रहे हैं. दिल्लीवासियों को सुबह-शाम ठिठुरन भरी ठंड झेलनी पड़ेगी. दोपहर में भी ज्यादा राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. इसकी वजह दोपहर में सर्द हवा का चलना है. उधर, उत्तर प्रदेश में भी अगले सप्ताह तक तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी.
दिल्ली-एनसीआर में पड़ेगी कड़ाके की ठंड
मौसम वैज्ञानिक महेश पलावत ने बताया कि दिल्ली में अगले हफ्ते से सर्दी बढ़ जाएगी. राष्ट्रीय राजधानी और इससे जुड़े आसपास के क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान में कमी देखने को मिलेगी. अगले सप्ताह दिल्ली-एनसीआर में न्यूनतम तापमान करीब 11 डिग्री तक जा सकता है. वहीं, मध्य यूपी में लखनऊ, कानपुर, कन्नौज, सीतापुर आदि में न्यूनतम तापमान 13-15 डिग्री सेल्सियस तक गिरने के आसार हैं. उधर, पूर्वांचल में वाराणसी, आजमगढ़, जौनपुर, बलिया आदि में पारा 15-17 डिग्री तक दर्ज होने का अनुमान है.
सर्द हवा बढ़ाएगी ठिठुरन
उन्होंने बताया कि दिल्ली-एनसीआर में दोपहर में धूप खिलेगी, लेकिन सर्द हवा चलने के कारण ठंड से ज्यादा राहत मिलने के आसार नहीं हैं. उन्होंने नवंबर के अंत में दिल्ली में शीतलहर शुरू होने का भी अनुमान जताया है. बता दें कि मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 15.4 डिग्री सेल्सियज दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 28 डिग्री रहने के आसार हैं.
प्रदूषण से फौरी राहत के आसार नहीं
प्रदूषण को लेकर महेश पलावत ने बताया कि दिल्ली में अगले सप्ताह तक प्रदूषण खराब से बहुत खराब श्रेणी के बीच में रहेगा. इसकी वजह दिल्ली से सटे हरियाणा, पंजाब में पराली का जलना है. उन्होंने बताया कि अभी उत्तर-पश्चिम हवा चल रही है, जो अपने साथ पराली का धुआं लेकर आ रही है. साथ ही अगले सप्ताह तक दिल्ली में बारिश के आसार भी नहीं हैं. ऐसे में प्रदूषण से फौरी राहत नहीं मिलने जा रही है.
वहीं, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, मंगलवार को दिल्ली में वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गई. मंगलवार सुबह दिल्ली में AQI 400 दर्ज किया गया.
यह भी पढ़िएः PM Kisan Yojana: 15 दिसंबर को किसानों के खाते में आएंगे 2000 रुपये, यहां चेक करें आपका नाम लिस्ट में है या नहीं
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.