नई दिल्लीः मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को घोषणा की कि राज्य सरकार घरेलू काम-काज करने वाली हर महिला के लिए 10,000 रुपये की मासिक आमदनी सुनिश्चित करेगी. मध्यप्रदेश में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं. इससे पहले मुख्यमंत्री महिलाओं के लिए ‘लाडली बहना योजना’ शुरू कर चुके हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानिए क्या बोले शिवराज
चौहान ने कहा कि यह आमदनी सुनिश्चित करने के लिए संबंधित महिलाओं को महज दो प्रतिशत की ब्याज दर से बैंक से ऋण दिलाया जाएगा ताकि वे आजीविका मिशन के तहत स्व-सहायता समूह बनाकर रोजगार शुरू कर सके. उन्होंने कहा कि इस कर्ज की अदायगी की गारंटी सरकार लेगी. 


महिलाओं को मिलेगा फायदा
चौहान, प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी लाडली बहना योजना की दूसरी किश्त लाभार्थी महिलाओं के खातों में पहुंचाने के भव्य समारोह में शामिल होने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों से पहले शुरू की गई इस योजना के तहत लाभार्थी महिला को हर महीने सरकारी खजाने से 1,000 रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाती है और मुख्यमंत्री पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि इस रकम को सिलसिलेवार तरीके से बढ़ाकर 3,000 रुपये तक पहुंचाया जाएगा. 


चौहान ने बताया,"हमने फैसला किया है कि 21 से 23 साल तक की उम्र वाली विवाहित महिलाओं तक भी लाड़ली बहना योजना का लाभ पहुंचाया जाएगा और इसके लिए वे 25 जुलाई से आवेदन कर सकेंगी.


उधर, भाजपा को झटका देते हुए मध्य प्रदेश के सीधी जिले के महामंत्री विवेक कोल ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने यह कह कर इस्तीफा दिया है कि जब तक भाजपा के स्थानीय विधायक केदारनाथ शुक्ला पार्टी में रहेंगे, तब तक वह पार्टी में घुटन महसूस करेंगे और अपने आदिवासी समुदाय के लिए खुलकर नहीं लड़ पाएंगे. मंगलवार को एक वीडियो सामने आया था, जिसमें स्थानीय विधायक केदारनाथ शुक्ला का प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला सीधी जिले में एक आदिवासी व्यक्ति पर पेशाब करते हुए दिखाई दे रहा है. 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.