नई दिल्लीः World No Tobacco Day 2023: तंबाकू हमारे शरीर के लिए कितना नुकसानदायक है इस बात से हम सभी परिचित है. फिर भी दिनों दिन बढ़ती इसकी मांग हमें सोचने को मजबूर कर रही है. इसकी इसी मांग पर लगाम लगाने के लिए पूरे विश्व में लोगों के बीच हर साल 31 मई को तंबाकू के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जाता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साल 1987 में WHO ने शुरू उठाया नया कदम 
लोगों के बीच चलाए जाने वाले इस अभियान का नाम वर्ल्ड नो टोबैको डे है. इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को तंबाकू के सेवन से होने वाली बीमारियों के प्रति जागरूक बनाना है. ताकि लोगों को इससे होने वाली बीमारियों के बारे में पता चले. पूरी दुनिया को तंबाकू से आजादी दिलाने के क्षेत्र में वर्ल्ड स्वास्थ्य संगठन (WHO)  ने साल 1987 में एक अहम कदम उठाया. 


31 मई साल 1988 को मनाया गया पहला वर्ल्ड नो टोबैको डे 
इसके बाद 31 मई साल 1988 को पहला नो टोबैको डे मनाया गया. तब इस कार्यक्रम की थीम 'तंबाकू या स्वास्थ्यः स्वास्थ्य' चुनें रखी गई थी. वहीं, साल 2023 में इसकी थीम 'हमें खाने की आवश्यकता है, तम्बाकू की नहीं' रखा गया है. आइए जानते हैं वर्ल्ड नो टोबैको डे के मौके पर आप अपने परिचितों को किस तरह के मैसेज भेजकर, उन्हें तंबाकु के विनाशकारी परिणामों के प्रति जागरूक कर सकते हैं. 


वर्ल्ड नो टोबैको डे पर अपने परिचितों को भेजे ये मैसेज


जिंदगी को यूँ धुएं में न उड़ाओ, होश में आओ, होश में आओ.
आपका धूम्रपान सबके स्वास्थ्य के लिये हानिकारक है.
आओ ये संकल्प करें, धूम्रपान को बंद करें.
आज कल के लोग भी क्या शौक फरमा रहे हैं.
पैसे देकर भी अपने लिए मौत खरीदकर ला रहे हैं.


उसके ऊपर लिखा होता है लोग उसे खाने से मर जाते हैं.
पता नहीं लोग वो धूम्रपान क्यों करते हैं.
धूम्रपान सबके स्वास्थ्य के लिये हानिकारक है.
आओ मिलकर सब ये संकल्प लें, धूम्रपान को बंद करें.
धूम्रपान की यह है खामी, यह पहुंचाती है पर्यावरण को बड़ी हानि.


आओ मिलकर ये संकल्प करें, धूम्रपान को बंद करें.
धूम्रपान का न करें उपयोग, उससे होते अनेक रोग.
शरीर का रखना हो ध्यान, तो बंद करें धूम्रपान.
अगर शरीर का रखना है ध्यान तो अब से बंद करो धूम्रपान.
नशे को छोड़ दो, जीवन को मोड दो, जहरीली से नाता ही तोड दो.


ये भी पढ़ेंः Weather Update: लू को लेकर IMD ने जारी किया अलर्ट, बारिश को लेकर कही ये बड़ी बात


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.