X New Feature: WhatsApp को टक्कर देने के लिए X पर शुरू हुई ये सुविधा, जानें
X Video call: नया फीचर आपको फोन में मौजूद कॉन्टैक्ट से बातचीत की सुविधा देगा. साथ ही जिन लोगों को आप फॉलो करते हैं, वेरीफाइड उपयोगकर्ताओं या तीनों विकल्पों में से सभी से ऑडियो और वीडियो कॉल की अनुमति देगा.
X Video call: Meta के स्वामित्व वाले Whatsapp को टक्कर देने के लिए एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी X (पहले ट्विटर) ने ऑडियो और वीडियो कॉल के लिए ऑप्शन पर काम शुरू कर दिया है.
कई X उपयोगकर्ताओं को सोशल मीडिया ऐप खोलते समय एक सूचना मिली जिसमें लिखा था, 'ऑडियो और वीडियो कॉल यहां हैं!'
ऐप की सेटिंग में एक नया 'ऑडियो और वीडियो कॉलिंग इनेबल करें' टॉगल भी है. एक की रिपोर्ट में कहा गया है कि आप 'ऑप्शन को इनेबल करके सुविधा का इस्तेमाल किसी के भी साथ कर सकते हो, जो बातचीत में रुचि रखता हो'
Musk ने किया ये ट्वीट
मस्क ने पोस्ट किया, 'X पर वीडियो और ऑडियो कॉलिंग का शुरुआती वर्जन.'
X ने एक उत्साहित करने वाली पोस्ट करते हुए उपयोगकर्ताओं को चिढ़ाते हुए कहा, 'क्या आप इसके लिए तैयार हैं...?'
किससे कर सकते हैं वीडियो कॉल
नया फीचर आपको फोन में मौजूद कॉन्टैक्ट से बातचीत की सुविधा देगा. साथ ही जिन लोगों को आप फॉलो करते हैं, वेरीफाइड उपयोगकर्ताओं या तीनों विकल्पों में से सभी से ऑडियो और वीडियो कॉल की अनुमति देगा.
ये भी पढ़ें- Quiz: भारत में हर मिनट कितने बच्चे पैदा होते हैं?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.