Zomato green dress controversy: फूड डिलीवरी कंपनी के नए 'शुद्ध शाकाहारी बेड़े' (Pure Veg Fleet) को लेकर सोशल मीडिया पर हो रहे विरोध के बीच जोमैटो (Zomato) के संस्थापक और सीईओ दीपिंदर गोयल ने स्पष्टीकरण जारी किया. X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा,'हालांकि हम शाकाहारियों के लिए नई सर्विस अलग से जारी रखेंगे, लेकिन हमने जमीनी स्तर पर अलग दिखने से बचने के लिए हरे रंग के कपड़े उपयोग ना करने का निर्णय लिया है. हमारे सभी राइडर, पहले की तरह शाकाहारियों की नई सर्विस के लिए भी लाल रंग के कपड़े ही पहनेंगे.'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zomato द्वारा विशेष रूप से 'शुद्ध शाकाहारी' रेस्तरां से लोगों को ऑर्डर देने के उद्देश्य से एक नई पहल की घोषणा की गई है और कहा गया है कि ये डिलीवरी स्पेशल हरे बक्से में की जाएगी.


Zomato CEO के ऐलान के बाद अब क्या बदलेगा?
दीपिंदर गोयल ने कहा, 'इसका मतलब है कि शाकाहारी ऑर्डर के लिए बने बेड़े को जमीन पर पहचाना नहीं जा सकेगा (लेकिन ऐप पर दिखाया जाएगा कि आपके शाकाहारी ऑर्डर केवल शाकाहारी बेड़े द्वारा परोसे जाएंगे).'


डिलीवरी पार्टनर्स की सुरक्षा का हवाला देते हुए, उन्होंने कहा कि हमारे राइडर की शारीरिक सुरक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है. जोमैटो के सीईओ ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए कहा, 'अब हमें एहसास हुआ है कि हमारे कुछ ग्राहक भी अपने मकान मालिकों से परेशानी में पड़ सकते हैं और अगर हमारी वजह से ऐसा हुआ तो यह अच्छा नहीं होगा.'


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.