Poll of Exit Polls: UP के सभी एग्जिट पोल एक स्वर में बोले- `आएंगे तो योगी ही`
चुनाव संपन्न होने के साथ ही कई सर्वे एजेंसी और न्यूज़ चैनलों के एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ चुके हैं. सामान्य तौर पर लगभग सभी एग्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी को उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत से दोबारा सत्ता मिलती दिख रही है.
नई दिल्ली: देश में सबसे बड़ी आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में आज सातवें चरण की वोटिंग शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हो गई. चुनाव संपन्न होने के साथ कई सर्वे एजेंसी और न्यूज़ चैनलों के एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ चुके हैं. सामान्य तौर पर लगभग सभी एग्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी को उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत से दोबारा सत्ता मिलती दिख रही है.
Times Now और वीटो का एग्जिट पोल
टाइम्स नाउ और वीटो के एग्जिट पोल में भी भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत का अनुमान लगाया गया है. राज्य में बीजेपी और उसके सहयोगियों को 225 से ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं समाजवादी पार्टी गठबंधन 151 से ज्यादा सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं बहुजन समाज पार्टी को 14 तो कांग्रेस को 9 सीटें मिलने का अनुमान है. इसके अलावा अन्य दलों और निर्दल प्रत्याशियों को चार सीटें मिलने का अनुमान है.
Republic टीवी का एग्जिट पोल
रिपब्लिक टीवी के एग्जिट पोल में बीजेपी गठबंधन के खाते में 240 तो समाजवादी पार्टी गठबंधन को 140 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. कांग्रेस के पक्ष में 4 और बीएसपी के पक्ष में 17 सीटें जाने का अनुमान है. दिलचस्प है कि उत्तर प्रदेश में इस बार जोर-शोर से चुनाव लड़ रही कांग्रेस को सभी सर्वे में कोई फायदा होता नहीं दिख रहा है.
यह भी पढ़िएः Poll of Exit Polls: उत्तराखंड में बदलेगा इतिहास? 8 में से 5 सर्वे में बीजेपी की प्रचंड जीत
NewsX-Polstrat का एग्जिट पोल
इसके अलावा NewsX-Polstrat के एग्जिट पोल में BJP+ को 211 से 225 सीटें मिलती बताई जा रही हैं. वहीं अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी को 146 से 160 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. कांग्रेस को चार से छह और बसपा को 14 से 24 सीटे मिलने का अनुमान लगाया गया है.
इंडिया न्यूज और जन की बात का एग्जिट पोल
इंडिया न्यूज और जन की बात एग्जिट पोल में बीजेपी गठबंधन को 240 सीटें मिलती दिख रही हैं वहीं समाजवादी पार्टी गठबंधन को 150 सीटें मिलने का अनुमान है. इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी को सात सीटें तो अन्य को 6 सीटें मिल सकती हैं. बता दें कि पांचों राज्यों के चुनावी नतीजे 10 मार्च यानी गुरुवार को घोषित होंगे.
ZEE NEWS और DESIGN BOXED के एग्जिट पोल
ज़ी न्यूज और DESIGN BOXED के एग्जिट पोल में भी भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलता दिख रहा है. बीजेपी गठबंधन को 223 से 248 सीटें तक मिलने का अनुमान है. वहीं सपा गठबंधन को 138 से 157 सीटें तक मिलने का अनुमान है. बसपा को 5 से 11 और कांग्रेस को 4 से 9 सीटें मिलने का अनुमान है. अन्य को तीन से पांच सीटें मिल सकती हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.