UN का बड़ा दावा, गाजा में बिना एनेस्थीसिया दिए ही काट दिए गए 1000 बच्चों के हाथ!
इसी साल 7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर हमला कर दिया था. उसके बाद से ही इजरायल और हमास के बीच संघर्ष जारी है. शुरुआती संघर्ष के दौरान इजरायल ने गाजा जाने वाली सभी तरह की सप्लाई रोक दी थी. इसमें मेडिकल सप्लाई को भी रोका गया. अब संयुक्त राष्ट्र ने दावा किया है कि गाजा के अस्पतालों में कम से कम 1000 बच्चों के हाथ बिना एनेस्थीसिया दिए ही काट दिए.