Viral Video: एलेक्सा की मदद से लड़की ने बंदरों से ऐसे बचाई छोटी बहन की जान
Viral Video: निकिता नाम की बच्ची ने तकनीकी मदद से छोटी बच्ची की जान बचाई है. दरअसल, निकिता की छोटी बहन निचे वाले कमरे में सो रही थी तभी कुछ बंदर दरवाजे से अंदर घुस गए. तभी निकिता ने घर में लगे अलेक्सा डिवाइस से कुत्ते की आवाज निकालने को बोला, तभी बंदर कुत्ते की आवाज सुनकर भाग निकले. देखें वीडियो.