King Cobra Viral Video: फैक्ट्री में 15 फुट लंबे किंग कोबरा को देख मजदूरों के छूटे पसीने, वन विभाग ने ऐसे किया रेस्क्यू
15 Feet Long King Cobra Video: तमिलनाडु के तेनकासी जिले के कदयम नगर पालिका के अंतर्गत गोविंदपेरी के पास एक निजी कारखाने से 15 फीट लंबा किंग कोबरा को रेस्क्यू किया गया है. फैक्ट्री में इतने विशान किंग कोबरा को देख मजदूरों में हड़कंप मच गया. आनन फानन में वन विभाग को बुलाया गया और वन विभाग ने किंग कोबरा को पकड़ा.