दोनों हाथों से एक ही समय पर 11 अलग-अलग तरीकों से लिखती हे स्वरूपा, लोग कर रहे जमकर तारीफ
Tue, 07 Feb 2023-11:50 am,
गलुरु की रहने वाली आदि स्वरूपा इस वक्त अनोखे टैलेंट से सोशल मीडिया पर खूब छाई हुई हैं. इस वीडियो को जिसने भी देखा, वो दंग रह गया है. वे एक ही समय पर दोनों हाथों से 11 अलग-अलग तरीकों से लिख सकती हैं.