लांस नायक मंजू बनीं आर्मी की पहली महिला सोल्जर स्काई डाइवर, रोमांच से भर देगा वीडियो
Nov 17, 2022, 00:00 AM IST
लांस नायक मंजू ने भारतीय सेना की पहली महिला सोल्जर स्काई डाइवर बन गई हैं. उन्होंने 10 हजार फीट की ऊंचाई से छलांग लगाई है. मंजू ने ये कारनामा मंगलवार, 15 नंवबर 2022 को किया था. हालांकि, इसकी जानकारी ईस्टर्न कमांड ने शेयर की.