यूपी की दो बहनों ने दिल्ली में खोली मोमोज की दुकान, सुबह से शाम तक दुकान लगाती हैं दोनों बहनों
Jan 17, 2023, 16:50 PM IST
दिल्ली आने के बाद दोनों बहनों ने ऐसा काम शुरू किया, जैसा करने के लिए बहुत ही कम लोगों के भीतर जज्बा और हिम्मत होती है. इन दोनों बहनों ने दिल्ली में सड़क के किनारे मोमोज बेचना शुरू किया. दोनों ने दिल्ली के मुखर्जी नगर में अपनी मोमोज की टपरी खोली है.