घोड़ो को लग गई रॉकिंग रोल की लत, घंटों तक झूले की तरह डोलते रहे
Jun 05, 2022, 15:05 PM IST
एक बड़े और एक छोटे घोड़े को बच्चों के सी सॉ जैसे रॉकिंग झूले पर डोलने में इतना मजा आने लगा कि उन्होंने उतरने के इरादा ही छोड़ दिया. दो घोड़ों को मस्ती में झूमे देख लोगों को इतना मजा आया कि एक दिन में 2 मिलियन से ज्यादा लोगों ने उसे देख डाला.