शेर जैसा गुर्राए बिल्ली, बिल्लो रानी...20 कहानी
Jun 05, 2018, 00:27 AM IST
किस्से-कहानियों वाली बिल्ली सुर्खियों में है. अब तक आपने महंगी-मंहगी भैंसों और घोड़ों के बारे में सुना होगा, लेकिन गुजरात से ऐसी तस्वीरें सामने आई है जिनसे यही जाहिर होता है कि बिल्लियां वाकई में रानी हैं और उन्हें पाने के लिए साजिश भी रची जा सकती है.