Telangana में बोले PM Modi कहा-26/11 का आतंकी हमला कमजोर सरकार की याद दिलाता है!
Pm Modi In Telangana: तेलंगाना में चुनाव प्रचार के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने बीआरएस की सरकार और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने 26/11 के आतंकी हमले को याद करते हुए कहा 26/11 को देश एक बड़े आतंकी हमले का शिकार हुआ. इस हमले में हमने कई निर्दोष देशवासियों को खो दिया. 26/11 का ये दिन हमें ये भी याद दिलाता है कि देश कितना बड़ा नुकसान कर चुका है और कमजोर सरकारें देश का क्या कर सकती हैं.