झील पर दिखा लाखों में मौजूद फ्लैमिंगों का झुंड, अदभुत नजारे ने मोह लिया मन
Oct 27, 2022, 23:20 PM IST
वीडियो में तकरीबन 3 लाख या उससे ज्यादा फ्लैमिंगो झील के ऊपर उड़ते और कुछ झील में तैरते एक साथ दिखाई दे रहे हैं. इस बेहद ही बेहतरीन नजारे को ड्रोन के जरिये कैप्चर किया गया.