`गो फर्स्ट` की फ्लाइट में AC बंद, फ्लाइट के अंदर 3 यात्री हुए बेहोश
Jun 25, 2022, 14:05 PM IST
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि फ्लाइट के अंदर का माहौल काफी खराब है और यात्री प्लेन में दिए गए सुरक्षा निर्देश कार्ड का उपयोग पंखे के तौर पर कर रहे हैं. AC बंद होने से हर एक यात्री पसीने से तर था. महिला ने बताया कि फ्लाइट के अंदर 3 लोग बेहोश हो गए थे.