4 साल की बच्ची ने छत पर `घूम घूम` गाने पर दिखाई क्यूट अदाएं, जोरदार डांस देख फैंस हार बैठे अपना दिल !
Oct 25, 2023, 15:18 PM IST
Little Girl Dance : सोशल मीडिया पर छोटे बच्चों का डांस खूब ट्रेंड करता है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक 4 साल की बच्ची का वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें घूम-घूम गाने पर बच्ची छत पर जोरदार डांस करती नजर आ रही है. देखें वीडियो..