Haldwani की Jail में 1 महिला समेत 44 कैदी HIV Positive, मचा हड़कंप, जानें आगे क्या होगा | Uttarakhand
Apr 10, 2023, 15:40 PM IST
Uttarakhand के Haldwani की Jail में उस वक्त हड़कंप मच गया जब 44 Prisoners HIV Positive पाए गए. जिसमें एक महिला भी शामिल है. जेल में एचआईवी पॉजिटिव पाए गए 44 कैदियों का हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं अस्पताल के Doctor परमजीत सिंह ने ये पूरा मामला बताया है साथ ही ये भी जानकारी दी है कि अब पीड़ित कैदी मरीजों के साथ आगे क्या होगा.