Little Girl Viral Dance: Jawan Song Ramaiya Vastavaiya पर बच्ची ने किया एनर्जी से भरा डांस, Shahrukh Khan भी हो जाएंगे फैन
नेहा सिंह Tue, 12 Sep 2023-1:04 pm,
Film Jawan Song Viral Dance: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की फिल्म एक तरफ जहां बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. फिल्म के गाने पर भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं और जमकर रील्स बनाते नजर आ रहे हैं. एक छोटी बच्ची ने भी जवान के गाने रमैया वस्तावैया गाने पर एनर्जी से भरे मूव्स किए जिसे देख आप भी झूमने लगेंगे.