Kedarnath Dham Om Sign : केदारनाथ की सुंदरता में लगा चार चांद, 60 क्विंटल वजनी ऊं का चिन्ह स्थापित
May 22, 2023, 13:10 PM IST
Kedarnath Dham Om Sign: केदारनाथ धाम का पुनर्निमाण काम तेजी से चल रहा है...आपदा के बाद से ही इसे संवारने और सुंदर बनाने का काम चल रहा है..बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं को अब आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा के साथ ऊं का चिन्ह भी दिखाई देगा जो बेहद आकर्षक और खूबसूरत है.