चप्पल से निकला करीब 70 लाख का सोना, Video देख उड़ जाएंगे होश
Mar 15, 2023, 23:33 PM IST
कभी आपने चप्पल में से सोना निकलते देखा है. नहीं देखा तो इस Video को देखिए. ये सोना इंडिगो फ्लाइट से बैंकॉक से बेंगलुरु पहुंचे एक यात्री की चप्पल से मिला है, जिसकी कीमत करीब 70 Lakh Rupees बताई जा रही है. क्या है पूरा मामला देखिए इस रिपोर्ट में.