77th Independence Day 2023: लाल किले से पीएम मोदी ने `चलता चलाता कालचक्र, अमृत काल का भालचक्र, सुनाई कविता
Aug 15, 2023, 12:12 PM IST
77th Independence Day 2023: देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्रचीर से राष्ट्र को संबोधित किया. अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने देश के युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश में अवसरों की कोई कमी नहीं है. देश में अनंत अवसर प्रदान करने की क्षमता है. इस दौरान मोदी ने कहा कि- चलता-चलाता काल चक्र, अमृत काल का भाल चक्र, सबके सपने अपने सपने, पनपे सपने सारे, धीर चले वीर चले, चले युवा हमारे, नीति सही रीति नई, गति सही राह नई, चुनो चुनौती सीना तान, जग में बढ़ाओ देश का नाम